गुप्त सूचना पर टीम ने पर रामगढ़ के डाड़ो गांव में की छापेमारी प्रतिनिधि, काठीकुंड काठीकुंड पुलिस ने बाइक छिनतई मामले में कार्रवाई करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बुधवार थाना क्षेत्र के नारगंज व बागझोपा गांव के बीच सुनसान जगह पर कल्वर्ट के पास वीरभूम जिला अंतर्गत पाइकोड थाना क्षेत्र के क्रमजी निवासी सोहराब अली की बाइक, नकदी पैसे, समान व मोबाइल की छिनतई अज्ञात बदमाशों ने कर ली थी. वह शिकारीपाड़ा में रहकर फेरी का काम करता है. सोहराब ने गुरुवार को काठीकुंड थाने में आवेदन दिया था. पीड़ित के आवेदन पर 20 मार्च को कांड संख्या 16/25 दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी थी. एसडीपीओ के नेतृत्व में अनुसंधान के लिए टीम गठित की गयी थी. थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार, आइओ एसआइ केदारनाथ पूरती, एसआइ विवेक विल्सन बोयपाई, हवलदार जेठा मुर्मू, हवलदार कृष्णा कुमार तिवारी व आरक्षी गौतम कुमार दास शामिल थे. टीम को अप्राथमिकी अभियुक्त की जानकारी मिली. रामगढ़ प्रखंड स्थित डाड़ो गांव के अप्राथमिकी अभियुक्त 22 वर्षीय दिलीप कुमार पाल को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. बाइक (WB46K 9515) व मोबाइल बरामद कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें