हिट एंड रन के लंबित मामलों में सभी थानेदार करें त्वरित कार्रवाई

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर कड़े निर्देश दिए.

By ANAND JASWAL | July 23, 2025 6:54 PM
an image

संवाददाता, दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी. उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए. उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि हिट एंड रन जैसे लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई करें. नशे में वाहन चलाने पर नियंत्रण के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली को सभी थानों में ब्रेथ एनालाइज़र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही, जर्जर सड़कों और गड्ढों की मरम्मत हेतु संबंधित एजेंसियों को निरीक्षण कर समयबद्ध मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा गया. शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए नियमित अभियान चलाने एवं अतिक्रमण करने वालों की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. थाना प्रभारियों को दोपहिया और चारपहिया वाहनों की नियमित जांच कर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने को कहा गया. विशेष रूप से बिना हेलमेट, नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई और ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन हेतु प्रतिवेदन जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजने का आदेश दिया गया. बैठक में जानकारी दी गयी कि पिछले तीन महीनों में 3024 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 151 वाहनों से कुल 42,14,075 रुपये का जुर्माना वसूला गया. बैठक में संबंधित पदाधिकारी एवं जिला सड़क सुरक्षा कार्यालय के दीपक कुमार, मनोज, अमित कुमार, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मनोज कुमार घोष, रमन कुमार वर्मा, मुस्ताक अली, नीलकंठ झा उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version