कलश शोभायात्रा के साथ हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न

मंत्रों से गुंजायमान रहा मंदिर परिसर, भक्तों ने लगाये जयकारे

By ABHISHEK | April 21, 2025 8:12 PM
an image

प्रतिनिधि, काठीकुंड धावाटाड़ स्थित श्री बालाजी हनुमान मंदिर में सोमवार को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में विधिवत संपन्न हो गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 108 कलशों की भव्य शोभायात्रा से हुई, जो मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर दानीनाथ मंदिर स्थित शिवगंगा पहुंची. वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में जल भरने के उपरांत यात्रा पुनः मंदिर लौटी. इसके बाद हनुमान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखी गयी. मंत्रों से गुंजायमान रहा. समय भक्तिमय संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों ने भाग लिया. भक्ति रस में सराबोर कर दिया. आयोजन को सफल बनाने में परमानंद, रोहित, अजय, अखलेश, अवधेश, रंजीत, अजीत, हरिनारायण, जीतू, सूरज, शैलेंद्र, कामदेव, प्रदीप समेत कई स्थानीय युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभायी. कलश विसर्जन और भंडारे का आयोजन होगा. इसमें खिचड़ी महाप्रसाद के वितरण के साथ अनुष्ठान संपन्न हो गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version