उत्कृष्ट ज्ञान अर्जित करना जीवन का असली धन : डीसी

डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस दुमका द्वारा शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By ANAND JASWAL | July 5, 2025 7:57 PM
feature

डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में मेधावी छात्रों को उपायुक्त ने किया सम्मानित संवाददाता, दुमका डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस दुमका द्वारा शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने सम्मानित किया. समारोह में विशिष्ट अतिथि डीएसइ एके हेंब्रम, सम्मानित अतिथि जैक सदस्य अजय कुमार गुप्ता व पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे, जिन्होंने सम्मानित होनेवाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की. मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि जीवन में उत्कृष्ट ज्ञान अर्जित करना जीवन का असली धन एवं ज्ञानवान व्यक्ति द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को ज्ञान प्रदान कर ज्ञानवान बनाना जीवन का असली दान है. उपायुक्त श्री सिन्हा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपार संभावनाएं एवं अनेक रास्ते हैं, जरूरत है उचित रास्ते का चयन कर उस रास्ते पर अनुशासित तरीके से ईमानदारी पूर्वक बढ़ना. उपायुक्त ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अभी रुकना नहीं है, बल्कि और भी ज्यादा उत्कृष्ट प्रदर्शन करना है. उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि मन में लगन एवं जज्बा हो तो कठिन रास्ते को भी हम आसानी से पार कर लेते हैं. कहा कि जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारीपूर्वक उस लक्ष्य भेदना पड़ता है. उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन में आपके कठिन परिश्रम के अलावा आपके शिक्षकों का उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति, उनका परिश्रम एवं माता-पिता का आशीर्वाद तथा त्याग भी जुड़ा है. कहा कि जो जीवन में अपने गुरुओं के आदर्शों एवं माता-पिता के छत्र छाया में आगे बढ़ता है. वह जीवन में सफलता के अंतिम पायदान तक पहुंचता है. श्री सिन्हा ने कहा कि दुमका जिला में शैक्षणिक माहौल उत्कृष्ट हो यही मेरी प्राथमिकता होगी. प्रभारी प्राचार्य महेंद्र राजहंस ने अतिथियों का स्वागत, जबकि मंच संचालन बब्बन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन दिलीप कुमार झा ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version