Home झारखण्ड दुमका बिशप काउंसिल ने राज्य के विकास के लिए आयोजित की प्रार्थना सभा

बिशप काउंसिल ने राज्य के विकास के लिए आयोजित की प्रार्थना सभा

0
बिशप काउंसिल ने राज्य के विकास के लिए आयोजित की प्रार्थना सभा

दुमका. झारखंड बिशप काउंसिल ने प्रार्थना सभा का आयोजन मिलेनियम स्कूल दुमका सभागार में किया. शुभारंभ बिशप अनिल रेवन के द्वारा प्रार्थना से करायी गयी. संचालन आर्च बिशप डॉ एमएम पांडा ने किया. ईश्वर के वचन से बिशप सीमांत संदीप तिर्की ने यीशु मसीह के महान आदेश, उसके समाचार यीशु हमारे पापों के लिए मारे गए, जीवित हुए, अब पवित्र आत्मा के द्वारा परमेश्वर के समर्थ में होकर कार्य करने का संदेश सुनाया. मुख्य अतिथि सांसद नलिन सोरेन, विधायक आलोक सोरेन उपस्थित थे. इस अवसर पर झारखंड की प्रगति एवं विकास के लिए प्रार्थना की गयी. योजनाओं पर चर्चा की गयी. मौके पर बिशप सुरेश सांगा, बिशप जयवंत तिर्की, बिशप अनुराग मिंज, बिशप पतरस टुडू, बिशप अर्पण जॉन, बिशप नुवास मुंडा, बिशप पतरस माल्टो, आरसी चर्च के सहायक बिशप सनातन किस्कू, एनइएलसी के बिशप इस्माइल मुर्मू, पास्टर राजू कुमार अकेला, शीला मार्क, राजश्री तथा अन्य पास्टर उपस्थित थे. सफल बनाने में बिशप जे मार्क ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. बिशप याकूब मसीह ने आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version