प्रीति भालोटिया अध्यक्ष व जितेंद्र साह बने भारत विकास परिषद के सचिव

दुमका शाखा का चुनाव संपन्न कराने के लिए आमसभा हुई. इसमें पर्यवेक्षक वैद्यनाथधाम से डॉक्टर अरविंद कुमार झा व उनके सहयोगी गौतम कुमार ठाकुर पहुंचे थे.

By ANAND JASWAL | April 1, 2025 5:05 PM
an image

संवाददाता, दुमका भारत विकास परिषद के दुमका शाखा का चुनाव संपन्न कराने के लिए आमसभा हुई. इसमें पर्यवेक्षक वैद्यनाथधाम से डॉक्टर अरविंद कुमार झा व उनके सहयोगी गौतम कुमार ठाकुर पहुंचे थे. वर्तमान अध्यक्ष भारती शर्मा ने अगले सत्र के लिए प्रीति भालोटिया का नाम प्रस्तावित किया, जिसका समर्थन संगीता अग्रवाल ने किया, जबकि सचिव पद के लिए डाॅ अन्हद लाल ने जितेंद्र कुमार साह के नाम को प्रस्तावित किया, जिसका समर्थन किशोर कुमार साह ने किया. वित्त सचिव के लिए सतीश कुमार ने प्रदीप कुमार के नाम को प्रस्तावित किया. समर्थन ज्योति हिम्मतसिंहका ने किया. इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया. आचार्य वेद प्रकाश शास्त्री ने संपन्न कराया. मुख्य यजमान दिलीप शर्मा, भारती शर्मा, जितेंद्र कुमार साह, सरोज साह, किशोर साह, राजकुमारी गुप्ता, सतीश कुमार यज्ञ संपन्न किया. मौके पर शारदा केसरी ने भजन से नवसंवत्सर कार्यक्रम में चार-चांद लगाये. मौके पर वनवासी कल्याण परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री कैलाश उरांव, प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य अमर गुप्ता, डॉ राजेंद्र पांडेय, योगाचार्य सोना शर्मा, पवन केसरी, दिलीप शर्मा, सरिता अग्रवाल, किशोर कुमार साह, राजकुमारी गुप्ता, सरोज साह, सतेंद्र कुमार, मुन्ना संगीता अग्रवाल, राजेंद्र पाण्डेय, कुमार विमलेश, मनोज घोष, कृतिका आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version