कैंपस : एसकेएमयू में हूल दिवस को लेकर तैयारियां तेज

सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में हूल दिवस आयोजन को लेकर शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक कुलपति प्रो कुनुल कांडिर की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय प्रशाल में आयोजित की गयी

By ANAND JASWAL | June 20, 2025 7:33 PM
feature

26 से 30 जून को होगा मुख्य समारोह, वीसी ने की तैयारियों पर चर्चा संवाददाता, दुमका सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में हूल दिवस आयोजन को लेकर शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक कुलपति प्रो कुनुल कांडिर की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय प्रशाल में आयोजित की गयी. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह समेत विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हूल दिवस का आयोजन भव्य व सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत 26 जून को भोगनाडीह जानेवाले पदयात्रियों के स्वागत से होगी. विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर इन पदयात्रियों का पारंपरिक तरीके से अभिनंदन किया जायेगा. इसके साथ ही विश्वविद्यालय व इसके अधीन सभी कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के बीच विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. कॉलेज स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों के बीच विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करायी जायेगी. कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा. शुरुआत 26 जून को पदयात्रियों के स्वागत से होगी. 28 जून को विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. अंत में 30 जून को विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित मुख्य समारोह में विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया हैं. बैठक में विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव, वित्त सलाहकार डॉ ब्रिज नंदन ठाकुर, प्रॉक्टर व रजिस्ट्रार डॉ राजीव कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा, सीसीडीसी डॉ अब्दुस सत्तार, परीक्षा नियंत्रक डॉ जयकुमार शाह, डॉ टीपी सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ नीलेश कुमार, डॉ अनिल वर्मा, डॉ एसएन अधिकारी, डॉ बिजय कुमार, डॉ राजेश यादव, डॉ कलानंद ठाकुर, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, स्वेता मरांडी, दीपक कुमार, डॉ सुजीत सोरेन, राजीव कुमार व डॉ राजीव रंजन सिन्हा शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version