निवर्तमान प्रभारी प्राचार्यों ने व्यक्तिगत कारणों से पदमुक्त करने का अनुरोध किया था अनुरोध संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ कुनुल कांडिर के निर्देश पर कुलसचिव डॉ राजीव कुमार द्वारा महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की गयी है. एसआरटी काॅलेज धमड़ी तथा गोड्डा कॉलेज गोड्डा के लिए नये प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति अगले आदेश तक के लिए की गयी है. धमड़ी के लिए संताल परगना महाविद्यालय दुमका के राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्राेफेसर डॉ शंभू कुमार सिंह को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है. वे कॉलेज में बर्शर तथा सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी का दायित्व निर्वहन कर चुके हैं. धमड़ी के निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य डॉ निमाई चंद्र दास के द्वारा दिये गये आवेदन पर विवि प्रशासन ने विचार करते हुए नये प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति की है. गोड्डा कॉलेज गोड्डा की प्रभारी प्राचार्य डॉ स्मिति कुमारी के आवेदन पर विचार करते हुए वहां के लिए भी नये प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति की गयी है. नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य डॉ विवेकानंद सिंह इसी कालेज में भौतिकी विभाग के असिस्टेंट प्राेफेसर हैं. विवि के जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार दास ने बताया कि दोनों प्रभारी प्राचार्य 2008 बैच के सहायक प्राध्यापक हैं. दोनों कालेजों के निवर्तमान प्रभारी प्राचार्यों ने व्यक्तिगत कारणों से विश्वविद्यालय से पदमुक्त करने का अनुरोध किया था. उनके आवेदनों पर विचार करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कुनुल कांडिर ने नयी नियुक्तियां की हैं. इस बाबत कुलसचिव डॉ राजीव कुमार ने मंगलवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें