प्रतिनिधि,मसलिया मसलिया प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मो अजफर हसनैन ने जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक की. इसमें बीडीओ मो हसनैन ने कार्डधारियों की इ- केवाइसी को लेकर समीक्षा की. कहा किस परिस्थिति में अभी तक इ-केवाईसी नहीं हुई. छूटे कार्डधारियों की इ-केवाइसी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. समय पर कार्डधारियों को शत-प्रतिशत अनाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिन डीलरों का अभी तक शत-प्रतिशत धोती-साड़ी वितरण नहीं हुआ है, उन्हें कड़ी हिदायत देते हुए जल्द वितरण करने का निर्देश दिया. पुराना ग्रीन कार्डधारियों को बकाया चावल को माह में दो बार वितरण कर पूरा करे. साथ ही नये कार्डधारियों का राशन कार्ड का वितरण करें. बैठक के दौरान डीएसओ ने मोबाइल के माध्यम से वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर डीलर शिव पद दे, कार्तिक पाल, मनोज दे, जानकी नाथ पांडेय, मानू टुडू, वकील मरांडी, संजीव महतो, माणिक दे, तपन पंडित आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें