दुमका. यूनिवर्स एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले हिंदी फिल्म वरमाला बन रही है, जो 1950-60 के मजदूरों की कहानी है. इस फिल्म से दुमका के रहनेवाले अभिनेता राहुल रंजन निर्देशन की पारी शुरू कर रहे हैं. लेखक निर्देशक के तौर पर राहुल रंजन ने दुमका की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने का निर्णय लिया और 1950-60 के दौर में दुमका के मजदूरों की समस्याओं को केंद्र में रखते हुए हिंदी फिल्म वरमाला की स्क्रिप्ट लिखी. फिल्म की शूटिंग 15 मई से मुंबई में चल रही है एवं कुछ दृश्य दुमका के विभिन्न लोकेशन पर भी शूट होनी है. एक बहुचर्चित घटना पर आधारित इस फिल्म को लेकर पूरी टीम बेहद उत्साहित है. युनिवर्स एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले बन रही फिल्म वरमाला के निर्माता पंकज गुप्ता हैं, लेखक निर्देशक राहुल रंजन हैं, कैमरामैन उन्मेष कबरे हैं, आर्ट डायरेक्टर हैं प्रफुल्ल शिर्के और जिनेश मैसुरिया वहीं कास्ट्यूम किया है पूर्णिमा सिंह और सीमा कुंजरकर ने.असिस्टेंट कैमरामैन हैं वैभव. इस फिल्म में बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र के कई कलाकार अपनी प्रतिभा से किरदारों को जीवंत करने में लगे हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका में पंकज गुप्ता, शिखा शर्मा, राहुल रंजन, सत्यकाम आनंद, दिरा रंजन, दिप्ती गायकवाड़, पुर्णिमा सिंह, सौरभ शर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, कल्याणी झा, विक्की बैधनाथ, चिया जोशी, मंजु गुप्ता, धनीराम, नवीन चंद्र ठाकुर, रिपुसूदन साहु, शरण ठक्कर, समीर पाॅल, राहुल गुप्ता, सीमा कुंजरकर, जिनेश मैसुरिया, प्रिया गुप्ता, प्रफुल्ल शिर्के, वाल्मीकि, प्रिंस गुप्ता, कृष्णा शाही, शिवम गुप्ता, सत्येंद्र यादव,आदित्य गुप्ता शामिल हैं. राहुल रंजन ने बताया कि हिंदी फिल्म “वरमाला ” को पहले विश्व के चर्चित एवं चुनिंदा फिल्म फेस्टिवल में भेजने की योजना है और फिर इसे रिलीज किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें