बासुकिनाथ. खाद्य सुरक्षा विभाग और माप तौल विभाग ने बासुकिनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पेड़ा, अचार और भोजनालयों की लगभग 60 दुकानों की जांच की गयी. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में 215 किलोग्राम केमिकल युक्त अचार, 45 लीटर मिलावटी तेल और 10 किलोग्राम अन्य मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त कर नष्ट की गयी. विभाग ने बताया कि मेला क्षेत्र में कुछ दुकानों में केमिकल युक्त सड़ा हुआ अचार और गंदे तेल का इस्तेमाल पाया गया, जिससे तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य पर खतरा हो सकता था. माप-तौल विभाग ने भी नियमों के उल्लंघन पर डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानों के बाट-तराजू जब्त किए. श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं, ऐसे में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन सख्त है. दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गयी है कि यदि किसी भी दुकान में मिलावटी या खराब खाद्य सामग्री पाई जाती है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान पूरे मेला अवधि तक जारी रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें