सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर दुमका में 27 को झामुमो की रैली

कहा कि जातिगत जनगणना केंद्र सरकार द्वारा कराये जाने की बात कही गयी है. इसलिए जनगणना से पहले इस सरना धर्मकोड को लागू करवाने का काम भी होना चाहिए.

By NITIN KUMAR | May 24, 2025 8:57 PM
an image

दुमका नगर. झारखंड मुक्ति मोरचा की बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष शिवाकांत बास्की के नेतृत्व में खिजुरिया स्थित पार्टी के उप प्रधान कार्यालय में की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 27 मई को सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर रैली का आयोजन किया जाएगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरना धर्म कोड झामुमो की कोई नयी मांग नहीं है. पार्टी हमेशा से ही इसे लागू करवाने की मांग करती रही है. परंतु केंद्र सरकार के उदासीन रवैये के कारण यह अबतक लागू नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना केंद्र सरकार द्वारा कराये जाने की बात कही गयी है. इसलिए जनगणना से पहले इस सरना धर्मकोड को लागू करवाने का काम भी होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जनगणना से पहले यह लागू नहीं होता है तो आदिवासी समाज का पतन हो जाएगा. आदिवासी समाज को उनका अधिकार मिलना ही चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जातिगत जनगणना से पहले सरना धर्म कोड लागू नहीं होता है तो इसके लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन पूरे झारखंड में चलेगा. बैठक में नगर अध्यक्ष रवि यादव, शुभेंदु चक्रवर्ती, सत्तार खां, सिराजुद्दीन अंसारी के अलावा पार्टी के अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version