जीवन में बदलाव चाहते हैं तो राम कथा जरूर सुनें : रविशंकर

सरैयाहाट बाजार के ठाकुरबाड़ी प्रांगण में चल रहे रामकथा नवाह परायण महायज्ञ हवन यज्ञ के साथ संपन्न हो गया.

By ANAND JASWAL | June 13, 2025 8:41 PM
feature

प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट बाजार के ठाकुरबाड़ी प्रांगण में चल रहे रामकथा नवाह परायण महायज्ञ हवन यज्ञ के साथ संपन्न हो गया. सुबह पंडित रवि रंजन शास्त्री उर्फ रवि बाबा सहित आधा दर्जन पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए आहुति दी. हवन में 11 दंपतियों ने भाग लिया था. अयोध्या से आये कथा वाचक रविशंकर ठाकुर ने राम कथा का अंतिम प्रसंग रावण बध व राम सीता का अयोध्या वापसी का वर्णन किया. कहा कि अगर समाज एवं अपने जीवन में बदलाव लाना चाहते हैं तो राम कथा को सुनने के बाद उसे अपने जीवन में उतारें. ईश्वर के मार्ग पर चलकर तो देखिए जीवन धन्य हो जायेगा. समर्पित भाव से ईश्वर का भजन कीर्तन करें. संभव नहीं हो तो सार्वजनिक रूप से करायें. राम की कथा व राम भजन से यहां का वातावरण भक्तिमय बना रहा. भंडारा की व्यवस्था की गयी थी. यज्ञ स्थल में स्थापित प्रतिमा और कलश विसर्जन शनिवार को होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version