रानीश्वर. बांसकुली पंचायत के बांसकुली गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका हेना रानी मंडल के राशनकार्ड की जांच बुधवार को बीडीओ सह एमओ राजेश कुमार सिन्हा ने की. बीडीओ ने बताया कि सूचना मिलने पर आज मामले की जांच की गयी. सेविका के पास दो राशन कार्ड है. एक आंगनबाड़ी सेविका के नाम से और दूसरा इनके पति सुनील साहा के नाम से है तथा दोनों राशनकार्ड अलग-अलग पीडीएस दुकान से टैग है. इनके पास दोमंजिला बड़ा मकान है और इनके दोनों बेटे सरकारी नौकरी में हैं. सेविका हेना रानी मंडल और उनके पति द्वारा लगातार अनाज का उठाव किया जा रहा है. इस संबंध में पूछताछ करने पर सेविका संतोषजनक जवाब नहीं दे पायी. सेविका से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. स्पष्टीकरण का जवाब मिलने के उपरांत उठाव किये गये राशन की वसूली ब्याज सहित करने हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी दुमका को अनुशंसा की जायेगी. जांच के दौरान पंचायत सचिव भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें