प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बासुकिनाथ मेला क्षेत्र में लगने वाले सभी दुकानों का निबंधन कराना अनिवार्य है. नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान मेला क्षेत्र में लगायी जाने वाली दुकानों को नगर पंचायत कार्यालय से पंजीकरण कराना होगा. गुरुवार को नगर पंचायत कर्मियों की टीम ने मेला क्षेत्र में घूम-घूम कर दुकानदारों का निबंधन कराया. प्रशासक ने बताया कि यह निर्णय मेला क्षेत्र में व्यवस्था बनाये रखने, सुरक्षा सुनिश्चित करने और सभी दुकानदारों का रिकॉर्ड रखने के उद्देश्य से लिया गया है. पंजीकरण के बिना, दुकानदारों को मेला क्षेत्र में दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. नगर पालिका एक्ट के प्रावधान के अनुसार मेला क्षेत्र में लगने वाले सभी स्थायी व अस्थायी दुकानों का निबंधन कराया जाना अनिवार्य है. सहयोग नहीं करने वालों पर नगर पालिका एक्ट के अनुसार दंड का प्रावधान है और उनसे जुर्माना की राशि वसूली जायेगी. अबतक कुल 55 दुकानदारों ने अपना निबंधन करा लिया है. मौके पर नगर पंचायत के धीरज कुमार राव, आशीष कुमार, श्रीकांत चौधरी, हंसराज गुप्ता, लालबाबू मिश्रा, शुभम मिश्रा सहित नपं के अन्य कर्मी मौजूद थे. — फ़ोटो- बासुकिनाथ मेला क्षेत्र में दुकानों का निबंधन करते नपं अधिकारी व कर्मी
संबंधित खबर
और खबरें