कोविड के दौरान आपात स्थिति से निबटने का किया पूर्वाभ्यास

कोविड संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में डॉ विकास कुमार के नेतृत्व में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

By RAKESH KUMAR | June 1, 2025 11:57 PM
feature

दलाही. कोविड संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में डॉ विकास कुमार के नेतृत्व में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से कोविड की आपात स्थिति से निबटने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया. इस दौरान एंबुलेंस, ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीइ किट, फेस मास्क, कोविड-19 की दवाएं तथा जांच सामग्री की उपलब्धता की जांच की गयी. मरीज को प्रतीकात्मक रूप से भर्ती कर स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उसकी जांच और इलाज की पूरी प्रक्रिया का अभ्यास किया गया. मौके पर डॉ विकास कुमार ने बताया कि देश में एक बार फिर कोविड संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सतर्कता बरतना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह ही मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाये रखना और सभी आवश्यक एहतियात बरतना जरूरी है. मौके पर डॉ दुर्गेश कुमार, एलटी प्रखर मेहता, श्यामली आचार्य, महेश हांसदा, पंकज कुमार सिंह, हरिपद मंडल, राजेश सोरेन, पूनम सोरेन और सुशीला हेंब्रम आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version