Republic Day 2024: सीएम हेमंत सोरेन ने स्वतंत्रता सेनानियों व आंदोलनकारियों के आश्रितों का बढ़ाया मान
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, दुमका में आयोजित समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया. झारखंड आंदोलनकारियों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. झांकियों में पर्यटन विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा.
By Guru Swarup Mishra | January 26, 2024 4:13 PM
दुमका: 75वें गणतंत्र दिवसके अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनने दुमका पुलिस लाइन में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया. इस क्रम में सीएम ने झारखंड आंदोलनकारियों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. गणतंत्र दिवस परेड में एसएसबी-35 वाहिनी और झांकियों में पर्यटन विभाग की झांकी को पहला पुरस्कार मिला. इस दौरान झारखंड आंदोलनकारियों के आश्रितों को शॉल एवं पेंशन प्रमाण पत्र दिया गया. योजना एवं विकास विभाग अंतर्गत जिला योजना कार्यालय, दुमका के तहत दो को नियुक्ति पत्र दिया गया.
झारखंड आंदोलनकारियों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, दुमका में आयोजित समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली एसएसबी-35 वाहिनी और झांकियों में पर्यटन विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा. इसके अलावा झारखंड आंदोलनकारियों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.