फलों को पकाने के लिए कार्बाइड का किया इस्तेमाल, तो होगी कठोर कार्रवाई

कार्बाइड का इस्तेमाल कर फलों को पकाने से गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है. साथ ही फलों की गुणवत्ता में गिरावट होती है.

By ANAND JASWAL | May 24, 2025 7:29 PM
feature

संवाददाता, दुमका. दुमका जिले के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम द्वारा फलों से कार्बाइडमुक्त दुमका की शुरुआत की गयी. इस संबंध में दुमका जिले में एफडीए बिल्डिंग को लेकर फलों के थोक एवं खुदरा विक्रेताओं, चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक आयोजित की गयी. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी खाद्य कारोबारियों को सूचित किया गया कि कार्बाइड का इस्तेमाल कर फलों को पकाने से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होने का खतरा बना रहता है. साथ ही फलों की गुणवत्ता एवं सेल्फ लाइफ में गिरावट आती है. इस अभियान के तहत सभी थोक एवं खुदरा विक्रेताओं को कार्बाइड की जगह पर एथिलीन गैस का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया. वहीं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी को 15 दिनों का समय दिया गया, ताकि इस अभियान को सफल बनाने की पहल हो सके. श्री राम ने बताया कि उक्त अवधि के उपरांत यदि फलों को पकाने के लिए कार्बाइड का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version