प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थानाक्षेत्र अंतर्गत बासुकिनाथ मंदिर संस्कार मंडप के पास बेलगुमा रोड में स्काॅर्पियो की के धक्के से महिला घायल हो गयी. इसके बाद स्काॅर्पियो के चालक और श्रद्धालुओं द्वारा घायल महिला को सीएचसी जरमुंडी में भर्ती कराया. चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा की गयी. महिला अपना नाम नहीं बता पायी. बता दें कि बिहार से श्रद्धालुओं का जत्था बासुकिनाथ मंदिर पूजा करने पहुंचा था. वाहन पार्किंग कर ही पाते कि तभी महिला गाड़ी की चपेट में आ गयी.
संबंधित खबर
और खबरें