दुखद. जीवनपुर-कलाकाटा पथ पर अलीगंज डूमरी टोला के पास घटना प्रतिनिधि, रानीश्वर दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के जीवनपुर-कलाकाटा पथ पर अलीगंज डुमरी टोला के पास बाइक सवार युवक ने संतुलन खो दिया. बाइक अनियंत्रित हो सड़क किनारे ताड़ के पेड़ पर टकरा गयी. हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि बाइक के पीछे बैठा दूसरा युवक मौके का फायदा उठाते हुए दुर्घटनाग्रस्त बाइक लेकर भाग खड़ा हुआ. मृतक का नाम सुनील मुर्मू (22 ) था. वह पश्चिम बंगाल के मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र में बाॅर्डर के पास गांव का रहनेवाला था. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद दूसरा युवक बाइक लेकर भाग गया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक पश्चिम बंगाल में ट्रैक्टर चलाता था. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रानीश्वर थाना पहुंच चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें