Accident : दो ट्रेलर में टक्कर, एक के चालक की मौत

सोमवार रात हंसडीहा के रास्ते खाली ट्रेलर दुमका जा रहा था. जैसे ही चालक ट्रेलर लेकर बढ़ैत गांव में स्पीड ब्रेकर के पास पहुंचा कि सामने से आ रहे ट्रेलर से आमने-सामने टक्कर हो गयी.

By ANAND JASWAL | June 17, 2025 5:18 PM
feature

हादसा. हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग में बढ़ैत के पास आधी रात को घटना भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत केशवपुर का रहनेवाला था चालक – टक्कर के बाद ट्रेलर चालक केबिन में फंसा रहा -अन्य ट्रक चालक व स्थानीय ग्रामीणों ने निकाला बाहर प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग पर बढ़ैत में सोमवार आधी रात दो ट्रेलर ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गये. हादसे में एक ट्रेलर चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भागलपुर जिला के शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत केशवपुर निवासी साजन सिंह (26) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार सोमवार रात हंसडीहा के रास्ते खाली ट्रेलर दुमका जा रहा था. जैसे ही चालक ट्रेलर लेकर बढ़ैत गांव में स्पीड ब्रेकर के पास पहुंचा कि सामने से आ रहे ट्रेलर से आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर के साथ ही चालक केबिन में फंस गया, जिसे अन्य ट्रक चालक व ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकाला गया. पुलिस पहुंची तो इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायल चालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे वाहन का चालक घटना के बाद फरार हो गया. इस मामले में थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना करीब 11:00 बजे रात की है. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी थी. परिजन थाना पहुंचे. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version