Road Accident In Dumka: तेज रफ्तार ट्रेलर ने होटल में मचाई तबाही, महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

दुमका में एक तेज रफ्तार ट्रेलर होटल में जा घुसा. इस दुर्घटना में होटल में काम करने वाली महिला की मौत हो गई. वहीं होटल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

By Kunal Kishore | October 5, 2024 4:31 PM
feature

Road Accident In Dumka, अभिषेक कुमार : दुमका के काठीकुंड में एक तेज रफ्तार बेकाबू होकर होटल में घुस गया. इस दुर्घटना में एक महिला होटल कर्मी की मौत हो गई. वहीं पूरा होटल क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने साहिबगंज-गोविंदपुर मेन रोड जाम कर दिया.

पूरा होटल टूट कर बिखर गया

साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य पथ के काठीकुंड थाना क्षेत्र के नकटी स्थित प्रकाश होटल में अनियंत्रित ट्रेलर जा घुसा. ट्रेलर की चपेट में आने से होटल की महिला सफाईकर्मी प्रखंड क्षेत्र के दूधिया गांव की सुहागिनी किस्कू की कुचल कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना में ट्रेलर का चालक भी घायल हो गया. ट्रेलर में फंसे खलासी को जेसीबी द्वारा थोड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया,जिसे हल्की चोट आई.

मेन रोड किया जाम

दुर्घटना के बाद परिजनों द्वारा साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया गया है. काठीकुंड पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया. ट्रेलर के नीचे से शव को निकालने में प्रशासन जुटी थी. दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर और होटल दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

Also Read: Durga Puja: झारखंड के इस शक्तिपीठ में 16 दिनों तक मनाया जाता है शारदीय नवरात्र, हजारों वर्षों पुराना है इतिहास

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version