झारखंड : ट्रक से टकराया आम लदा पिकअप, मौके पर दो की दर्दनाक मौत

सोमवार देर रात दुमका में आम लदे पिकअप के ट्रक से टकराने से भीषण सड़क हादसा हो गया. तस्वीर बता रही है कि टक्कर कितनी जबरदस्त थी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2023 8:43 AM
an image

दुमका, अभिषेक कुमार. सोमवार देर रात को दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग स्थित आमतल्ला गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी. हादसा आम लदे पिकअप के आगे चल रहे ट्रक से टकराने से हुई.

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, पाकुड़ की दिशा से आम लदा पिकअप वैन आ रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर पिकअप ने आगे चल रहे ट्रक में जबरजस्त टक्कर मार दी. टक्कर कितनी जबरदस्त रही होगी, इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिकअप वाहन के बोनट का पूरा हिस्सा ट्रक के पीछे घुस कर पूरा चिपटा हो चुका था. इस दर्दनाक दुर्घटना में पिकअप वाहन के चालक और खलासी की मौके पर ही दब कर मौत हो गयी.

मौके पर पहुंची पुलिस, क्रेन की मदद से निकाला गया शव

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमन राज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. जिसके बाद किसी प्रकार से ट्रक को आगे खिसकाते हुये पिकअप के दबे हुए हिस्से को निकाला गया. फिर क्रेन की मदद से शव को निकालते हुए पिकअप को थाना लाया गया. समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पायी थी. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है.

Also Read: पलामू : अपने भाई को बस में बैठाकर घर लौट रहा था युवक, अज्ञात वाहन ने रौंदा

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version