गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुश्चिरा गांव के लाल पुल के पास हुई घटना प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुश्चिरा गांव के लाल पुल के पास बारातियों से भरी बस दुर्घटना की शिकार होने से बाल-बाल बच गयी. दुर्घटना में बस (JH04F 9986) के केबिन में बैठी कुछ महिलाओं को आंशिक चोट आयी है, जबकि बस के अंदर और छत पर बैठे सभी सुरक्षित है. घायल महिलाओं का अमड़ापाड़ा निजी क्लिनिक में इलाज कराया. बस में बैठे बारातियों ने बताया कि बरात महेशपुर थाना क्षेत्र के रोलाग्राम से अमड़ापाड़ा आ रही थी. गोपीकांदर के मंजीराबाड़ी फातिमा चर्च में विवाह होने के बाद अमड़ापाड़ा आ रहे थे. इसी बीच जियापानी डाउन उतरने के बाद बस अनियंत्रित हो गयी. खाई में जा रही बस को चालक ने पेड़ को टक्कर मार दी. इसके बाद सभी बाराती बस से उतरे. चालक की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गयी. हादसे के बाद चालक और खलासी फरार हो गये. बताया जाता है कि यदि बस खाई में चली जाती तो बड़ी दुघर्टना से इनकार नहीं किया जा सकता था. दुर्घटना के बाद सभी बराती पैदल ही अमड़ापाड़ा विवाह स्थल के लिए रवाना हुए. दुर्घटना की सूचना गोपीकांदर पुलिस को दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें