प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना क्षेत्र स्थित कारुड़ीह-पाकुड़िया मार्ग स्थित दुवरिया मोड़ के पास शनिवार शाम को अज्ञात बाइक सवार ने सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे दंपती को धक्का मार कर घायल कर दिया. घटनास्थल से बाइक चालक भाग निकला. बता दें कि टायंजोर पंचायत के उपमुखिया मिशिल हेंब्रम और उसकी पत्नी मेरी हांसदा व एक वर्ष की बच्ची के साथ अपने घर डुमरतल्ला से चलकर द्वारिया मोड़ के पास खरौनी जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान गोपीकांदर से खरौनी तरफ जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े दंपती को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें मिशिल हेंब्रम की पत्नी मेरी हांसदा के दाहिनी पैर में गंभीर रूप से चोट आयी. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन करके एंबुलेंस ने घायल मेरी हांसदा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर पहुंचाया. डॉक्टर पंचम लाल यादव ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पीजेएमसीएच रेफर कर दिया. मौके पर एएनएम रीना मुर्मू, अनिता मरांडी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें