देवघर-गोड्डा मार्ग में माथाकेशो गांव के पास हुई घटना दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल, देवघर रेफर प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट थाना क्षेत्र में देवघर-गोड्डा मुख्य सड़क स्थित माथाकेशो गांव के पास सोमवार को तेज रफ्तार कार व बाइक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. कार चालक एवं उसमें सवार लोग कार छोड़कर घटना स्थल से भाग गये. हादसे में बाइक सवार गजाधर सिंह (25) व गुरुदेव सिंह (23) गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दोनों हंसडीहा थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव के रहनेवाले हैं. घटना के बाद लोगों ने एंबुलेंस से दोनों को सरैयाहाट सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने गजाधर सिंह को मृत घोषित कर दिया. युवक गुरुदेव सिंह काे गंभीर चोट लगी है. दाहिना पैर टूट जाने के कारण प्राथमिक उपचार कर देवघर रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक पोखरिया से मधुपुर स्थित मारगोमुंडा थाना के जेपुरा गांव अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. घटना की जानकारी स्वजनों को मिलने के बाद वे लोग सीएचसी पहुंचे. दहाड़ मार कर रोने लगे. युवक की मौत से उसके घर में मातम पसर गया. दोनों युवक की शादी नहीं हुई है. मृतक के भाई सुनील सिंह ने थाने में कार के चालक पर मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस कार को जब्त कर थाने ले गयी. शव के पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें