प्रतिनिधि, काठीकुंड गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य पथ के काठीकुंड थाना क्षेत्र स्थित प्रखंड कार्यालय के द्वार पर कोयला लदे हाइवा की चपेट में आने से बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार हाइवा दुमका रैक से कोयला अनलोड कर वापस पचुवाड़ा लौट रहा था, तभी हादसा हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहनों का परिवहन कुछ घंटे के लिये ठप करा दिया. मौके पर प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलशाद ने घायल बछड़े का प्राथमिक उपचार तो किया, लेकिन स्थिति गंभीर है. मुआवजे की मांग को लेकर जाम में जुटे ग्रामीणों को पदाधिकारी समझाने में असफल रहे. करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. अंततः पशुपालक को कोयला ट्रांसपोर्ट एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा को मुआवजा दिये जाने के बाद जाम हटा. इस दौरान वाहनों की कतार लग गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें