हादसा : पेड़ से टकरायी स्कॉपियो, छह महिला समेत 12 जख्मी

सवार करीब छह महिला समेत 12 लोग जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए दुमका के पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

By ANAND JASWAL | June 24, 2025 10:10 PM
feature

रफ्तार का कहर. देवघर जिला में खागा थाना क्षेत्र के सिरसा मोड़ के पास हादसा संवाददाता, दुमका देवघर जिला में खागा थाना क्षेत्र के सिरसा मोड़ के पास मंगलवार को सामने से आ रहे ट्रेलर से बचने के प्रयास में स्कार्पियो पेड़ से जा टकरायी. सवार करीब छह महिला समेत 12 लोग जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए दुमका के पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घायलों में आशा देवी नाम की महिला की हालत नाजुक बतायी जा रही है. स्काॅर्पियों में सवार सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. सभी रांची रामगढ़ के रहनेवाले है. वाहन चालक विजय यादव के 12 वर्षीय बेटे जीत कुमार का जन्मदिन आज था. सभी लोग जन्म दिन पर देवघर व बासुकिनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के लिए स्काॅर्पियों से वापस लौट रहे थे. स्काॅर्पियो में करीब 12 लोग सवार थे. पूजा कर सभी वापस लौट थे कि सिरसा मोड़ के पास स्काॅर्पियो पेड़ से जा टकरायी. सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में बच्ची रिया कुमार और बालक सत्यम कुमार की भी हालत नाजुक बनी है. चिकित्सकों ने सभी को बाहर ले जाने के लिए रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार सिरसा मोड़ के पास सामने से ट्रेलर चालक तेजी से आ रहा था. बचने के लिए विजय ने गाड़ी मोड़ी तो वाहन अनियंत्रित होकर सीधे पेड़ से टकरा गयी. हादसे में विजय उसका बेटा जीत कुमार, बेटी रिया कुमारी, 19 साल की स्नेहा कुमारी, 35 साल की खुशबू देवी, आंचल कुमारी, आशा देवी, पवन कुमार के अलावे बालक आरव कुमार, जिज्ञासा कुमारी व आर्या कुमारी घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए पीजेएमसीएच ले जाया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version