प्रतिनिधि नोनीहाट दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गजंबा गांव के पास गुरुवार-शुक्रवार रात करीब 1:00 बजे के आस-पास बड़ा हादसा टल गया. हाइवे पर गिट्टी लदा हाइवा के चालक को नींद आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक और उपचालक बाल-बाल बच गये. घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. थाना प्रभारी कमलदेव मोची ने वाहन को कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि हाइवा दुमका जा रहा था, इसी दौरान चालक को झपकी लग गयी. वाहन सड़क किनारे पलट गया. घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी, जिन्होंने राहत और बचाव में पुलिस की मदद की. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें