प्रतिनिधि,रानीश्वर दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के थाना क्षेत्र के पाथरा मोड़ के पास रविवार की शाम सड़क पर खड़े टैंकर को पीछे से बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दी. बाइक सवार दोनों घायल हो गये. टैंकर को क्रेन से खींच कर दुमका से बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था. उसी क्रम में क्रेन समेत टैंकर (एन एल 01 एबी 0197) पाथरा मोड़ के पास खड़ा था. पीछे की लाइट नहीं जलने से बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दी. बाइक सवार दोनों युवक गिर गये. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. दुर्घटना के बाद क्रेन चालक टैंकर लेकर भाग रहा था. स्थानीय लोगों ने उसे रोका. बाद में घायलों को पुलिस जीप से सीएचसी पहुंचाया गया. घायलों में अजित मरांडी जो मोलडंगाल का रहनेवाला बताया जा रहा है को अधिक चोट लगी तथा दूसरे व्यक्ति को हल्की चोट लगी है. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाते ही क्रेन चालक टैंकर सहित चलते रहा.
संबंधित खबर
और खबरें