प्रतिनिधि, काठीकुंड दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ स्थित काठीकुंड थाना क्षेत्र के खैरबनी पुल के पास हुए गुरुवार को सड़क हादसे में मृत 45 वर्षीय बासुदेव सिंह (छोटा) का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, प्रशासन की पहल पर गुरुवार रात 12 बजे के करीब ग्रामीणों ने दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग से जाम हटाया. यातायात बहाल हो सका. बीडीओ सौरव कुमार व थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए निजी तौर पर आर्थिक मदद प्रदान करते हुए जाम हटवाया. दुर्घटना के बाद आठ घंटे सड़क जाम थी. याद हो कि गुरुवार दोपहर चांदोपानी गांव निवासी बासुदेव सिंह स्कूटी से काठीकुंड जा रहे थे, तभी सामने से आ रहा गिट्टी लदा ट्रेलर उन्हें कुचलते हुए निकल गया. कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. इलाज के बाद दुमका ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया था. काठीकुंड पुलिस की ओर से दुर्घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.
संबंधित खबर
और खबरें