Lead News : बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर रसिकपुर व खिजुरिया के लोगों ने किया सड़क जाम

खिजुरिया में भी बिजली आपूर्ति बहाल न हो पाने और सड़क पर गिरे पेड़ न हटवाये जाने से लोगों में आक्रोश दिखा.

By NITIN KUMAR | May 24, 2025 9:37 PM
an image

प्रतिनिधि, दुमका नगर. बुधवार शाम आयी तेज आंधी और बारिश के कारण दुमका में चरमरायी विद्युत व्यवस्था बहाल करने का सिलसिला जारी है. बिजली आपूर्ति को पुन: बहाल करने में विद्युत विभाग के पसीने छूट रहे हैं. 72 घंटे बीत जाने पर कुछ इलाकों में तो बिजली बहाल हो गयी. लेकिन कुछ इलाकों में अब भी बिजली व्यवस्था सामान्य नहीं हो पायी है. रसिकपुर के कई टोले-गलियों में बिजली तो बहाल हो गयी है, लेकिन कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति में व्यवधान रहा. इसी के मद्देनजर रसिकपुर वार्ड नं.-1 के लोगों ने शनिवार को लगभग एक घंटे तक रसिकपुर रेलवे स्टेशन रोड पूरी तरह से जाम कर दिया. लोगों ने विद्युत विभाग की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सभी इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी है तो हमारा इलाका क्यों छूट गया? उन्होंने यह भी कहा कि विभाग के अधिकारियों से बात करने पर वे लोग सही तरीके से जवाब नहीं दे रहे हैं. मुहल्लेवासियों ने कहा कि चार दिन से हमारे इलाके में बिजली नहीं है, जिसके कारण लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत दुमका अंचल के अंचलाधिकारी अमर कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों से उनकी समस्याओं को सुनकर तुरंत इसका निदान कराने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त करवाया. साथ ही आवागमन को सुचारू रूप से चालू भी करवाया. इधर, खिजुरिया में भी बिजली आपूर्ति बहाल न हो पाने और सड़क पर गिरे पेड़ न हटवाये जाने से लोगों में आक्रोश दिखा. हालांकि दोनों ही इलाके में शाम तक बिजली आपूर्ति विभाग ने बहाल करा दी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version