आक्रोश. तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने पर कड़हलबिल में लोगों ने किया चार घंटे सड़क जाम

बिजली नहीं रहने से दो रात से जगे और पानी के अभाव में तरह-तरह की परेशानी झेल रहे लोगों ने बवाल काटते हुए शुक्रवार को दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर एसपी कॉलेज के समीप घंटों सड़क जाम रखा.

By ANAND JASWAL | May 23, 2025 9:39 PM
feature

प्रतिनिधि, दुमका नगर बुधवार को आयी आंधी और बारिश के कारण दुमका में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गयी थी. कुछ इलाकों में आपूर्ति की शुरुआत कर दी गयी थी लेकिन कई इलाकों में बिजली आपूर्ति पुनर्बहाल नहीं हो पायी थी. रसिकपुर सोनवाडंगाल मोहल्ले में भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी थी. वहीं कन्वेंशन सेंटर के पास खराब ट्रांसफर्मर बदला नहीं जा सका था. बिजली नहीं रहने से दो रात से जगे और पानी के अभाव में तरह-तरह की परेशानी झेल रहे लोगों ने बवाल काटते हुए शुक्रवार को दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर एसपी कॉलेज के समीप घंटों सड़क जाम रखा. मोहल्लेवासियों का कहना था कि आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की शुरुआत कर दी गयी. लेकिन सोनवाडंगाल मोहल्ले में अभी तक विद्युत आपूर्ति की शुरुआत नहीं की गयी. विभाग उपेक्षा का भाव रख रही है. जबकि इस इलाके में कॉलेज, छात्रावास, कोचिंग सेंटर और पुस्तकालय जैसे संस्थान हैं. कई छात्र रहते और पढ़ते भी हैं. लेकिन दो दिनों से विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और अंधेरे में ही रहकर पढ़ाई करनी पड़ रही है. बाद में प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और विभाग ने काम लगाया तो लोगों ने सड़क पर आवागमन बहाल करा दिया. देर शाम तक यहां नया ट्रांसफर्मर लगाकर रास्ते में गिरे विशालकाय पेड़ को हटवा दिया था, ताकि आवागमन बहाल हो सके. इधर, तीन दिनों से दुमका शहर के खिजुरिया मुहल्ले में बिजली की आपूर्ति नहीं होने पर शुक्रवार की शाम में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सड़क पर उतर आए. शुक्रवार की देर शाम खिजुरिया के लोगों ने विधायक बसंत सोरेन के आवास के पास दुमका- हवाईअड्डा मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी एनके प्रसाद मौके पर पहुंचे और लोगों से जाम समाप्त करने का अनुरोध किया, लेकिन लोग उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुए. लोगों ने चेतावनी दी कि रात तक लाइट नहीं आयी, तो फिर से मार्ग जाम कर दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version