मार्गीय सुविधा केंद्र को शीघ्र चालू कराने की होगी पहल: डीडीसी

शिकारीपाड़ा में छह साल पहले बने मार्गीय सुविधा केंद्र का डीडीसी अनिकेत सचान ने गुरुवार को निरीक्षण किया.

By RAKESH KUMAR | July 24, 2025 11:10 PM
an image

शिकारीपाड़ा. शिकारीपाड़ा में छह साल पहले बने मार्गीय सुविधा केंद्र का डीडीसी अनिकेत सचान ने गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान मार्गीय सुविधा केंद्र के कमरे, छत व सीढ़ी आदि का जायजा लिया. भवन के छज्जा आदि में पौधे उगने व कमरे की खिड़की दरवाजे की स्थिति देखा गया. बीडीओ एजाज आलम से डीडीसी ने मार्गीय सुविधा केंद्र के हस्तांतरण व उपयोग के संबंध में जानकारी ली. कहा कि जल्द सुविधा केंद्र को चालू कराने की पहल की जायेगी. केंद्र शिकारीपाड़ा-देवघर, बासुकिनाथ-मलूटी व तारापीठ को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित है. चालू होने से पर्यटकों, कांवरिया यात्रियों व श्रद्धालुओं समेत प्रखंड में आये अतिथियों के ठहराने की व्यवस्था उपलब्ध होती. साथ ही विभिन्न तरह के प्रशिक्षण शिविर, राजनीतिक व गैर राजनीतिक सभाएं व बैठकें आदि का आयोजन किया जाता. इससे सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होता. पर केंद्र चालू नहीं होने से बिना उपयोग के वीरान व बेकार पड़ा है. गांव के बाहर स्थित होने व वीरान रहने के कारण असामाजिक तत्वों का अड्डा बन रहे हैं. इस मार्गीय सुविधा केंद्र के चालू होने से पर्यटकों के ठहरने व बैठकें आदि आयोजित होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होता.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version