संवाददाता, दुमका दुमका के टाटा शोरूम चौक पर रोटी बैंक ने राहगीरों को नि:शुल्क पानी और शरबत वितरित किया. बड़ी संख्या में राहगीरों और स्थानीय लोगों ने ठंडे शरबत का आनंद लिया. संस्थापक जतिन कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनजर यह पहल लोगों को स्वस्थ और तरोताजा रखने के उद्देश्य से की गयी है. कार्यक्रम में रोटी बैंक के स्वयंसेवक के साथ-साथ युवाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया. लोगों ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया. कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं. मौके पर विकास ठाकुर, अभिषेक रंजन, नरेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें