पांच माह से मानदेय नहीं, 15 को रांची में धरना देगीं सहियाएं

प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ बैठक जिलाध्यक्ष ज्योति मुर्मू की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम में हुई. 15 जून को राजभवन रांची में रैली और धरना देकर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया.

By ANAND JASWAL | June 2, 2025 8:02 PM
feature

प्रतिनिधि, दुमका प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ बैठक जिलाध्यक्ष ज्योति मुर्मू की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम में हुई. 15 जून को राजभवन रांची में रैली और धरना देकर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. बैठक में मौजूद जिला संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि स्वास्थ्य सहियाओं को पिछले पांच महीनों से मानदेय नहीं मिला है, जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने राज्य सरकार से “सामान काम, सामान वेतन ” नीति लागू करते हुए 18,000 रुपये मानदेय की मांग की. जिलाध्यक्ष ज्योति मुर्मू ने कहा कि स्वास्थ्य सहिया 10 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत हैं और उन्हें केवल प्रोत्साहन राशि दी जाती है. जिला उपाध्यक्ष फूलमुनी हेंब्रम ने कहा कि उनकी मांगें वाजिब है. सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए. जिला सचिव मरियम टुडू ने स्वास्थ्य सहियाओं के रिटायरमेंट के बाद पेंशन की मांग करते हुए 10,000 रुपये मासिक पेंशन देने की मांग की. प्रखंड अध्यक्ष सूरज मुनि सोरेन ने कहा कि सहिया दिन-रात मेहनत करते हैं, फिर भी उनका इंश्योरेंस नहीं है. उन्होंने दुमका जिले के सभी स्वास्थ्य सहियाओं का बीमा कराने की मांग की. प्रखंड अध्यक्ष शीला बेसरा ने समय पर मानदेय की आवश्यकता पर बल दिया. ताकि परिवार की आर्थिक स्थिति संभाली जा सके. जिला मीडिया प्रभारी सरूज मरांडी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं गांव-गांव तक पहुंचाने का काम सहिया ही करती हैं, इसलिए उनकी मांगों पर ध्यान देना आवश्यक है. बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन दुमका से मिलकर पिछले पांच महीनों का बकाया मानदेय जल्द खातों में भेजने का मांग-पत्र सौंपा. बैठक में नीलम कुमारी, रीना देवी, सोनामनी मरांडी, हेलेनबीना हेंब्रम, लालमोनी हांसदा, सोनामुनी मुर्मू, शकुंतला देवी, सोनी देवी आदि मौजूद थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version