बासुकिनाथ, आदित्यनाथ पत्रलेख: राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2023 के आठवें दिन मंगलवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में कांवरियों की भीड़ लगी. बासुकिनाथ मंदिर क्षेत्र शिवमय हुआ. मंगलवार को पूर्वाह्न 3:26 बजे बाबा फौजदारीनाथ पर देवतुल्य श्रद्धालुओं ने अरघा के माध्यम से जलार्पण करना शुरू किया. सरकारी पूजा के बाद कतारबद्ध कांवरियों के लिए मंदिर गर्भगृह का पट खोल दिया गया. मंदिर प्रांगण शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरियों से पटा रहा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 35 हजार कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ के अरघा में जलार्पण कर मंगलकामना की. मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गूंजता रहा. महिलाओं पुरुष श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण किया. मंदिर प्रांगण में अधिकारियों ने कांवरियों की कतार को सुचारू रूप से गर्भगृह में प्रवेश कराया. कांवरियों की श्रद्धा भक्ति व आस्था देखते ही बन रही थी. शिवभक्तों की कतार संस्कार मंडप, फलाहारी धर्मशाला, क्यू कॉम्पलेक्स, शिवगंगा पीड़ तक सिमटी रही. मंदिर संकीर्तनशाला के समीप जलार्पण काउंटर पर शिवभक्त कांवरियों ने गंगाजल डाला. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 2 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण काउंटर का लाभ उठाया. यहां डाला गया जल सीधे पाइपलाइन द्वारा मंदिर गर्भगृह शिवलिंग पर गिरता है.
संबंधित खबर
और खबरें