यूपी के कांवरिया की झारखंड के दुमका में मौत, बासुकिनाथ धाम में पूजा करने के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत

अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मृतक राजू मोची (45) यूपी के भदोही जिला अंतर्गत सूर्यमा थाना क्षेत्र के छनोवरा गांव का रहनेवाला था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2023 5:41 PM
an image

दुमका नगर: बासुकिनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद यूपी के कांवरिया की अचानक हालत बिगड़ गयी. साथी कांवरियों की सहायता से उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम राजू मोची (45 वर्ष) था. वह यूपी के भदोही जिला अंतर्गत सूर्यमा थाना क्षेत्र के छनोवरा गांव का रहनेवाला था. साथी कांवरियों की मानें, तो उसने उन्हें आकर बताया था कि तबीयत ठीक नहीं लग रही है. कुछ देर तक वहीं उसने आराम किया. उसके बाद स्टेशन की ओर जाने के लिए उठा और बेहोश होकर गिर गया. आनन-फानन में उसे जरमुंडी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीजेएमसीएच रेफर कर दिया गया.

पूजा करने के बाद बिगड़ी तबीयत

अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मृतक राजू मोची (45) यूपी के भदोही जिला अंतर्गत सूर्यमा थाना क्षेत्र के छनोवरा गांव का रहनेवाला था. साथी कावंरियों ने बताया कि बासुकिनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. वहां के स्वास्थ्य शिविर में उसका इलाज भी कराया गया. उस वक्त अन्य साथी कुछ दूरी पर बैठे थे.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

यकायक बेहोश होकर गिर पड़ा कांवरिया

साथी कांवरियों की मानें, तो उसने उन्हें आकर बताया कि तबीयत ठीक नहीं लग रही है. कुछ देर तक वहीं उसने आराम किया. उसके बाद स्टेशन की ओर जाने के लिए उठा और बेहोश होकर गिर गया. आनन-फानन में उसे जरमुंडी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीजेएमसीएच रेफर कर दिया गया. आने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

Also Read: विश्व युवा कौशल दिवस:सीएम हेमंत सोरेन ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ का करेंगे शुभारंभ, मिलेगी मुफ्त स्किल ट्रेनिंग

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version