आंगनबाड़ी केंद्र बाघरायडीह में नदारद थे बच्चे, सेविका व सहायिका ही मिलीं प्रतिनिधि, मसलिया बीडीओ मो अजफर हसनैन ने सोमवार को स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, जनवितरण प्रणाली दुकान व विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान यूपीएस धुनावासा के उपस्थित छात्र छात्राओं ने प्रधान शिक्षिका हमेशा विद्यालय से गायब रहने शिकायत उनसे की. निरीक्षण के दौरान पाया विद्यालय में एक ही रूम खुला था.बाकी कक्षा में ताला लगा हुआ था. 35 बच्चों का नामांकन है, जिसके लिए एक शिक्षिका एवं एक सहायक अध्यापक पदस्थापित है. सोमवार को प्रधान शिक्षिका चंदा देवी नही थी. वह बीआरसी ट्रेनिंग में गयी थी. वही झिलुवा के अष्टम वर्ग के स्कूली बच्चों ने बीडीओ को बताया नियमित पढ़ाई नहीं होने से कुछ बच्चे नाम कटवाकर दूसरे विद्यालय चले गये हैं. बच्चों ने बीडीओ से कहा कि खेल की सामग्री शिक्षक के द्वारा नहीं दी जाती है. दो शिक्षक के भरोसे उत्क्रमित मध्य विद्यालय झिलुवा में अष्टम तक की पढ़ाई होती है. एक ही प्रकार का भोजन प्रत्येक दिन बच्चों के थाली में परोसा जाता है. प्राथमिक विद्यालय बाघरायडीह में एक शिक्षक उपस्थित थे. एक ट्रेनिंग में गये थें. बच्चों की उपस्थिति कम थी. बच्चों ने कहा आलू भात परोसा जाता है. बाघरायडीह आंगनबाड़ी केंद्र का भवन काफी जर्जर पाया गया. शौचालय, बिजली एवं पानी का कोई व्यवस्था नहीं थी. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने सिर्फ सेविका व सहायिका को केंद्र में उपस्थित पाया. एक भी बच्चे केंद्र में मौजूद नहीं थे. उन्होंने जन वितरण प्रणाली दुकान का भी निरीक्षण किया, सही वजन व समय पर दुकान खोलने का निर्देश दिया. झिलुवा गांव में 15वीं वित्तीय आयोग के तहत बना निकासी नाली का उपयोगिता न के बराबर दिखी. नाली नियमानुसार मानक प्राक्कलन/डिजाइन के अनुसार नही बनवाया गया है. बीडीओ ने जेई से कारण पूछे जाने की बात कही है. बीडीओ ने कहा बीइइओ को शिक्षक के वेतन स्थगित करते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें