संवाददाता, दुमका डीसी अभिजीत सिन्हा ने कुछ छात्रों के द्वारा छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने प्लस टू नेशनल हाइस्कूल के साथ अन्य विद्यालयों में छात्रवृत्ति की भुगतान की जांच करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त 2 नेशनल हाई स्कूल का जब निरीक्षण करने पहुंचे, तब कुछ छात्रों ने छात्रवृति न मिलने की शिकायत रखी. कई समस्याओं पर ध्यानाकृष्ट कराया. छात्रों ने बताया कि स्कूल में पुरुष शौचालय नहीं होने के कारण परेशानी होती है. प्राचार्य को शौचालय का प्रबंध करने का निर्देश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्य पूर्ण होने तक अनुश्रवण करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्कूल की छात्राओं को नियमित रूप से आयरन टेबलेट वितरित करने, पूरे विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने व 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी अध्ययन कक्ष में समुचित प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. क्षतिग्रस्त दीवाल, छत आदि की मरम्मत व साफ-सफाई के अलावा अध्ययन कक्ष में एजुकेशनल कंटेंट से संबंधित पेंटिंग कराने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने विद्यालय में साइकिल स्टैंड के लिए शेड बनाने तथा पेयजल हेतु वाटर फिल्टर उचित संख्या में अधिष्ठापित करने, फिजिक्स केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी हेतु लैब 15 दिनों के अंदर लगाने करने का निर्देश दिया. कहा कि 15 दिनों के उपरांत वीडियो कॉल के माध्यम से लैब का निरीक्षण किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को सभी विद्यालयों में करियर काउंसलिंग कराने का निर्देश दिया. कहा कि इससे विद्यालय के बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा. इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें