मसलिया की मासिक बैठक में कृषक मित्र को बीज वितरण

झारखंड मिलेट मिशन योजना के अंतर्गत मोटा अनाज यथा मड़वा, ज्वार, बाजरा आदि की खेती करने पर विभाग द्वारा किसानों को 3000 रुपये तक प्रोत्साहन लेने-देने का प्रावधान किया गया है.

By ANAND JASWAL | July 22, 2025 9:18 PM
an image

दलाही. मसलिया प्रखंड के आत्मा सभागार में मंगलवार को कृषक मित्रों की बैठक बीटीएम श्याम सुंदर सिंह की उपस्थिति में हुई. बीटीएम श्री सिंह ने कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित झारखंड राज मिलेट मिशन योजना को लेकर विशेष चर्चा की. बताया कि झारखंड मिलेट मिशन योजना के अंतर्गत मोटा अनाज यथा मड़वा, ज्वार, बाजरा आदि की खेती करने पर विभाग द्वारा किसानों को 3000 रुपये तक प्रोत्साहन लेने-देने का प्रावधान किया गया है. बीटीएम द्वारा फसल लगाये गए जमीन के सत्यापन के बाद खाते में हस्तांतरित कर लाभ प्रदान किया जाना है. साथ ही कृषि विभाग की ओर से बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2025-26 के लिए बीमा का लाभ उठाने की बात कही गयी, जिसमें ऋणी किसान, गैर ऋणी किसान और बटाईदार किसान अपनी फसलों की बीमा 31 जुलाई तक कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन फॉर्म भी कृषक मित्रों को बांटा गया. कृषक मित्रों को अपने अपने पोषक क्षेत्रों के किसानों को बांटने के लिए मक्का, उड़द और मड़ुआ आदि का बीज उपलब्ध कराया गया. बैठक में सभी कृषक मित्रों को बिरसा प्रधान मंत्री फसल बीमा फार्मर एप्प, व्हाट्सएप चैटबोट, एआडीई एप्प, सीसीई एप्प के माध्यम से कर सकते हैं. बैठक में दिनेश कुमार झा, नीतीश यादव, सनातन हांसदा, बिनोद खां, निताई पद नंदी, उमेश चंद्र झा, दामोदर यादव, काशीनाथ मंडल, सपन भंडारी, अशोक रजक सहित कई कृषक मित्र उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version