प्रतिनिधि, बासुकिनाथ राज्यस्तरीय आकांक्षा प्रतियोगिता परीक्षा में राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी के दो विद्यार्थी क्रमशः इशिका कुमारी एवं रमेश कुमार दत्ता चयनित हुए हैं. राज्यस्तर पर दोनों विद्यार्थियों के चयन होने पर विद्यालय परिवार और बच्चों के अभिभावकों में हर्ष है. दोनों विद्यार्थियों की सफलता पर राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी में सोमवार को प्राचार्य प्रमोद कुमार मंडल की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के दोनों विद्यार्थी क्रमशः को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया. बताते चलें कि दोनों विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय आकांक्षा प्रतियोगिता परीक्षा में सफलला हासिल कर प्रखंड व विद्यालय का नाम रौशन किया है. प्राचार्य ने बताया कि सम्मान समारोह से विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों व अभिभावकों के मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है. इससे विद्यार्थियों में वार्षिक परीक्षाओं व प्रतियोगी परिक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी. बताया कि दोनों सफल विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से कलम और डायरी भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेतरकर्मियों समेत कई अन्य अभिभावक भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें