प्रतिनिधि, दुमका दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के परतापुर गांव के 26 वर्षीय प्रवासी मजदूर प्रेम मुर्मू का 14 जून को हैदराबाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मंगलवार को पैतृक गांव परतापुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक के रिश्तेदार रेखा टुडू ने हैदराबाद से शव को लाने के दुमका के जोहार के हब डायरेक्टर जाॅन फेलिक्स से संपर्क कर शव को लाने की गुहार लगायी. हब डायरेक्टर ने त्वरित संज्ञान लेते हुए माइग्रेंट लिंक वर्कर सुशांत सोरेन को मजदूर की मौत होने की जानकारी दी. इसमें सुशांत सोरेन ने रेखा टुडू और मृतक के भाई योगेश मुर्मू से संपर्क कर मौत होने की जानकारी ली. बताया गया कि 14 जून को फोन पर बात हुई थी. पर कुछ देर बाद फिर मैनेजर ने फोन कर बताया कि प्रेम मुर्मू कुर्सी से गिर कर बेहोश हो गया, बेहोशी हालात में हैदराबाद के ही गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि प्रेम मुर्मू दो साल से हैदराबाद में नियमित रूप से मजदूरी का काम कर रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें