बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2025 को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के निर्देश पर बासुकिनाथ मेला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन की अगुवाई में नागनाथ चौक, शिवगंगा तट, बेलगुमा रोड, सब्जी बाजार, नगर पंचायत रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में सख्ती से यह अभियान संचालित हुआ. मंदिर व शिवगंगा जाने वाले मार्गों से अतिक्रमण हटाया गया और सड़क के बीच या किनारे लगायी गयी दुकानों को हटाकर सामग्री व गुमटियां जब्त की गईं. इस अभियान में नगर पंचायत कर्मी व जरमुंडी पुलिस बल भी शामिल रहे. सड़क किनारे अतिक्रमण कर आजीविका चलाने वाले दुकानदारों में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया. प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क पर दुकानें लगाना प्रतिबंधित है और भविष्य में अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय नागरिकों ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे बाजार क्षेत्र अधिक व्यवस्थित होगा और आवागमन की समस्याओं से राहत मिलेगी. नगर पंचायत प्रशासक ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और मेला क्षेत्र में अतिक्रमण को रोकने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. अभियान का उद्देश्य मेला क्षेत्र को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम बनाना है. इस मौके पर नपं के नगर प्रबंधक प्रियंका कुमारी, हिमांशु मिश्रा, कार्यालय सहायक धीरज कुमार, कुंदन किशोर पत्रलेख, सोनू चौधरी, अशीष कुमार, श्रीकांत चौधरी, हंसराज व पुलिस बल मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें