पंचायत दिवस पर अनुपस्थित जेइ, रोजगार सेवक व स्वयंसेवक को शो-कॉज

सुग्गापहाड़ी पंचायत भवन का बीडीओ मो अजफर हसनैन ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया

By ANAND JASWAL | April 3, 2025 5:47 PM
an image

प्रतिनिधि, मसलिया प्रखंड क्षेत्र की सुग्गापहाड़ी पंचायत भवन का बीडीओ मो अजफर हसनैन ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पंचायत में रोजगार सेवक, कनीय अभियंता व स्वयंसेवक अनुपस्थित पाये गये. बीडीओ ने सभी से स्पष्टीकरण पूछा है. उन्होंने 15वीं वित्तीय आयोग के अभिलेख, योजना ग्राम सभा रजिस्टर, कार्यकारिणी बैठक रजिस्टर, कैश बुक का जायजा लिया. इसमें से कई अभिलेख-पंजी पंचायत सचिव के द्वारा नहीं दिखाया जा सका. बीडीओ ने पंचायत सचिव का वेतन स्थगित कर दिया है. पंचायत भवन में साफ-सफाई की कमी पायी गयी. पंचायतकर्मियों को निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. इसके बाद डीलर, सेविकाओं एवं जलसहियाओं के साथ समीक्षा बैठक की गयी. सुग्गापहाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र वन के लिए भवन की मांग की गयी. उन्होंने कहा कि सभी ध्यान में रखे कि लोगों को गर्मी में पेयजल किल्लत नहीं हो. जलसंकट के समाधान के लिए दिये गये निर्देश का पालन कर संवेदनशीलता दिखाते हुए उचित पहल की जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version