कुसियारी के रोजगार सेवक और मंडलडीह के पंचायत सचिव को शो-कॉज

जिला के डीडीसी अनिकेत सचान ने सरैयाहाट प्रखंड में चल रहे विकास संबंधी योजनाओं का लेकर समीक्षा बैठक की. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक के दौरान डीडीसी ने मनरेगा, अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास से संबंधित योजनाओं के वस्तु स्थिति का जायजा लिया.

By ANAND JASWAL | July 3, 2025 7:33 PM
feature

कार्य में शिथिलता बरतने व बैठक से गायब रहने पर डीडीसी ने की कार्रवाई प्रतिनिधि, सरैयाहाट जिला के डीडीसी अनिकेत सचान ने सरैयाहाट प्रखंड में चल रहे विकास संबंधी योजनाओं का लेकर समीक्षा बैठक की. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक के दौरान डीडीसी ने मनरेगा, अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास से संबंधित योजनाओं के वस्तु स्थिति का जायजा लिया. बैठक में डीडीसी ने सभी पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजन को लेकर रोजगार सेवकों को निर्देश दिया. कार्य में शिथिलता बरतने और कुसियारी पंचायत में एक भी बागवानी योजना का चयन नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए रोजगार सेवक जयदेव मुर्मू और बैठक में अनुपस्थित रहे मंडलडीह के पंचायत सचिव देवीलाल मरांडी को आवास योजना में शिथिलता बरतने शो-कॉज किया है. बिरसा सिंचाई कूप के वैसे योजनाओं जिनमें गड्ढा तो किया गया है. लेकिन सामग्री के अभाव में अधूरा पड़ा है. वैसे सभी कुआं के पास मार्किंग करने का निर्देश दिया. ताकि कोई हादसा न हो पाये. मनरेगा बागवानी योजना में सभी स्वीकृत बागवानी में एक सप्ताह के अंदर ट्रेंच कटिंग का निर्देश देते हुए कहा कि अगर समय पर ट्रेंच की कटिंग होगी तभी पौधों को समय पर लगाया जा सकता है. अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए. समय पर जियोटेग कर आवास को पूर्ण कराये. बैठक में डीडीसी ने सभी पंचायतों में ज्ञान केंद्र को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. कहा कि ज्ञान केंद्र जिस उद्देश्य के लिए लाया गया है वो तब पूरा होगा जब गांव के छात्रों को इससे लाभ मिलेगा. ज्ञान केंद्र में मेधावी बच्चों के साथ बुजुर्गों की भागीदारी पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया. ताकि यहां आने वाले छात्रों को बुजुर्गों के अनुभव का लाभ मिल सके. बैठक में बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव, कार्यालय प्रधान रविशंकर मिश्रा, बीपीआरओ सुरेश भंडारी, बीपीओ कन्हैयालाल झा, एई गुंजन कुमार सहित अन्य प्रखंडकर्मी मौजूद थे. फोटो

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version