Shravani Mela 2025: दुमका जिले के बासुकिनाथ में श्रावणी मेला के दौरान जलार्पण करने आये 2 कांवरियों की गुरुवार को मौत हो गयी. जरमुंडी बाजार के पास चलती ऑटो से गिरकर एक कांवरिया की मौत हो गयी. दूसरे कांवरिया बिलासपुर के पुरुषोत्तम कुमार सोनी की तबीयत अचानक उस वक्त बिगड़ गयी, जब वह बासुकिनाथ मंदिर जलार्पण के लिए जा रहे थे. वह गिर पड़े. उन्हें सीएचसी जरमुंडी ले गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका पहुंचाया गया. डॉक्टर ने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बिलासपुर के कांवरिया की हृदयाघात से हुई मृत्यु
चिकित्सक ने बताया कि कांवरिया की मौत हृदयाघात से हुई है. मृतक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का रहने वाला था. परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराये शव को घर ले जाने की इजाजत पुलिस से मांगी. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया. इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
गया के कांवरिया की ऑटो से गिरकर मौत
ऑटो रिक्शा से गिरकर मृत कांवरिया की पहचान रवींद्र चौधरी के रूप में हुई है. वह बिहार के गया जिला के परैया थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. ऑटो से गिरने के बाद रवींद्र चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गये. लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने घायल कांवरिया की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया. दुमका में डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
करीब 10 लाख रुपए की मंदिर को हुई आय
श्रावणी मेला के सातवें दिन गुरुवार शाम 4 बजे तक 75,925 श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकिनाथ पर जलार्पण किया. सामान्य रूट लाइन से 68,355 और शीघ्र दर्शनम से 2,900 भक्तों ने जल चढ़ाया. जलार्पण काउंटर से 4,670 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. शीघ्र दर्शनम से 8,70,000 रुपए, गोलक से 81,350 रुपए एवं अन्य स्रोत से 40,966 रूपए प्राप्त हुए.
इसे भी पढ़ें
Heavy Rain Havoc: झारखंड में भारी बारिश के बीच 3 जिलों में सभी स्कूल बंद, भीम बराज के 40 में 38 फाटक खोले गये
हंटरगंज और धुरकी में हुई सबसे ज्यादा बारिश, अगले 3 घंटे में देवघर समेत 5 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट
Maiya Samman Yojana: 3 किस्त के बाद नहीं मिला मंईयां सम्मान, पेंशन के लिए भी बैंक-प्रखंड के चक्कर काट रही महिलाएं
देवघर में 2 घंटे में 30 मिमी बारिश, मुहल्ले के घरों में घुसा पानी, नदियां उफान पर, अजय बराज के 6 गेट खोले