Shravani Mela: श्रावणी मेले में दुमका के बासुकीनाथ में VIP पूजा पर रोक, झारखंड के पर्यटन मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
Shravani Mela In Basukinath: झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार शुक्रवार को दुमका जिले के बासुकीनाथ पहुंचे. उन्होंने श्रवणी मेले की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इस बार भी श्रावणी मेले के दौरान बासुकीनाथ में वीआईपी पूजा पर रोक रहेगी. अधिकारियों को पांच जुलाई तक सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि 11 जुलाई को किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहे.
By Guru Swarup Mishra | June 13, 2025 10:48 PM
Shravani Mela In Basukinath: बासुकीनाथ (दुमका)-झारखंड के पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शुक्रवार को बासुकीनाथ पहुंचे. उन्होंने राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव की तैयारियों को लेकर बिजली आपूर्ति, पीडब्ल्यूडी, नगर पंचायत, पीआरडी, पीएचइडी, पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, भवन प्रमंडल व पुलिस विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की. मंत्री ने अधिकारियों को पांच जुलाई तक सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि 11 जुलाई को किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहे. इस बार भी श्रावणी मेले में वीआईपी दर्शन और पूजा बंद रहेगी.
श्रावणी मेले में डॉक्टरों की होगी प्रतिनियुक्ति
बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रावणी मेले के दौरान आवश्यकता के अनुसार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति बासुकीनाथ में की जाएगी. इस बार भी श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वीआईपी दर्शन और पूजा बंद रहेगी. पर्यटन मंत्री ने कहा कि श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर जो भी कार्य पूर्व में किये जाते रहे हैं, उसे और बेहतर करें. मेला क्षेत्र में सूचना सह सहायता केंद्र, खोया पाया केंद्र, विद्युत केंद्र, पुलिस ओपी और स्वास्थ्य शिविर की सुविधा को बेहतर बनाएं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाये जाने वाले टेंट सिटी, शौचालय, पेयजल, स्नानगृह, कूड़ेदान, साफ-सफाई व कचरा उठाव की व्यवस्था दुरुस्त रखेंगे.
पर्यटन मंत्री ने कांवरिया रूट लाइन का किया निरीक्षण
पर्यटन मंत्री ने कहा कि मेला क्षेत्र में प्रकाश की समुचित व्यवस्था, साज-सज्जा, तोरण द्वार एवं विद्युत आपूर्ति को लेकर वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था को भी दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया. इस अवसर पर मंत्री ने बासुकीनाथ में कांवरिया रूट लाइन का भी निरीक्षण किया. दर्शनीयाटिकर, रिंग रोड होते हुए शिवगंगा तट, क्यू कॉम्प्लेक्स, संस्कार भवन कांवरिया रूट लाइन का निरीक्षण किया. रूट लाइन में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही.
यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .