बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के 19वें दिन नाग पंचमी पर मंगलवार को रिमझिम बारिश के बीच बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. तीन बजे भोर से मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरियों से पटा रहा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 1.06 लाख कांवरियों ने अरघा में जल डालकर फौजदारीनाथ से सुख-समृद्धि की कामना की. भक्तों ने दूध लावा चढ़ाया. सावन माह में नागपंचमी त्योहार का विशेष महत्व है. यह त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गुंजता रहा. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा को अरघा से जलार्पण किया. मंदिर प्रांगण में अधिकारियों ने कांवरियों की कतार को सुचारू रूप से मंदिर प्रांगण में प्रवेश कराकर जलार्पण कराया. कांवरियों की श्रद्धा भक्ति व आस्था देखते ही बन रही है. तीन बजे भोर से ही मंदिर में भक्तों का जो तांता चला वह शाम तक बनी हुई है. संध्या पूजा में कुछ देर के लिए विराम हुआ फिर जलार्पण अनवरत चल रहा है. वहीं नागपंचमी के अवसर पर दानीनाथ मंदिर, पांडवेश्वरनाथ मंदिर, नीमानाथ मंदिर, बाबा दुखियानाथ आदि तमाम शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ की आराधना कर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. नाग पंचमी पर भक्तों ने नाग भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की.
संबंधित खबर
और खबरें