बासुकिनाथ में टेंट सिटी, बैरिकेटिंग, पंडाल बनाने का काम जोरों पर

पुलिस बल के आवासन के लिए 1500 क्षमतावाले टेंट सिटी व यात्रियों के रात्रि आवासन के लिए 2000 की क्षमता वाले टेंट सिटी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.

By ANAND JASWAL | June 30, 2025 5:53 PM
feature

राजकीय श्रावणी मेले में 10 दिन बचे हैं शेष, युद्ध स्तर पर चल रहा है काम प्रतिनिधि, बासुकिनाथ राजकीय श्रावणी मेला की तैयारी बासुकिनाथ में जोरों पर है. श्रावणी मेला प्रारंभ होने में महज 10 दिन ही शेष हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन रेस हो गया है. पुलिस बल के आवासन के लिए 1500 क्षमतावाले टेंट सिटी व यात्रियों के रात्रि आवासन के लिए 2000 की क्षमता वाले टेंट सिटी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. बैरिकेडिंग का काम चल रहा है. बिजली विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, बासुकिनाथ नगर पंचायत, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभाग अपने-अपने कार्यों को अमलीजामा पहनाने में लगे हैं. बासुकिनाथ में 11 जुलाई से शुरू होनेवाले श्रावणी मेले को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी है. मंदिर के आसपास समेत कांवरिया पथ, कांवरिया रूट लाइन व मेला क्षेत्रों में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. प्रशासन पांच जुलाई तक श्रावणी मेला की सारी तैयारियों को फाइनल टच देने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल, कांवरिया रूट लाइन और मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंडाल बनाने का काम तेजी से चल रहा है. सेवा भावना के साथ मेला के सफल संचालन एवं आनेवाले भक्तों को सुविधा प्रदान करने के लिए शिविर बन रहे हैं. बासुकिनाथ दर्शनीयाटिकर, रिंग रोड, कांवरिया रूट लाइन में पंडाल बनाये जा रहे हैं. टेंट सिटी पंडाल बनाने के काम में तेजी देखी जा रही है. कांवरियों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसमें पथों की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, और चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं. अधिकारियों को कांवरिया पथ, कांवरिया रूट लाइन और मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग पर भी बड़ी चुनौती है, जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सा कर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करना शामिल है. इसके अलावा, कांवरियों के लिए दर्जनों स्टैंड पोस्ट और पर्याप्त जल सेवा और चलंत शौचालयों की व्यवस्था भी की जा रही है. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत ने बताया कि सभी तरह के कार्य पांच जुलाई तक पूर्ण हो जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version